रांचीः झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने अपनी टीम के साथ सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अजय शाहदेव समेत एसोसिएशन की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी.
रविवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के लिए हुए चुनाव में अजय नाथ शाहदेव ने अपनी पूरी टीम के साथ जीत हासिल की है. शाहदेव के मुकाबले अध्यक्ष पद के लिए जमशेदपुर के एसके बेहरा खड़े थे. बेहरा और उनकी टीम को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है.
अजय नाथ शाहदेव के साथ एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर), कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य मिहिर प्रितेश तोपनो, रमेश कुमार, संजय जैन, रत्नेश कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी और उत्तम कुमार ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
जेएससीए के नये पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेएससीए के चुनाव और कार्यों से संबंधित पूरी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि जेएससीए की नयी टीम पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ झारखंड में क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेगी.