खूंटीः झारखंड में खूंटी के तीन अफीम तस्करों के घरों में पुलिस ने कुर्की- जब्ती की कार्रवाई की है. खूंटी सदर थाना क्षेत्र के तारो सिलादोन गांव में पुलिस ने भल्लू खान, लोहर उर्फ इकबाल खान और सेगा उर्फ मुख्तार खान के घरों को कुर्क कर लिया.
पुलिस ने इन माफियाओं के घरों में मौजूद कीमती सामानों समेत अन्य वस्तुओं को जब्त कर ट्रकों में भरकर सदर थाना के मालखाना में विधिवत सुरक्षित जमा कर दिया है.
यह कार्रवाई NDPS एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 41/2024 के आधार पर की गई, जो 30 मार्च 2024 को दर्ज हुआ था.
न्यायालय से जारी कुर्की वारंट के आलोक में यह कार्रवाई की गई है. तीनों तस्कर लंबे दिनों से फरार चल रहे हैं.
खूंटी जिले में अफीम की खेती और अवैध खरीद- बिक्री के धंधे पर रोक लगाने की कार्रवाई के तहत पिछले छह महीनों के दौरान पुलिस ने कम से कम सौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
कुर्की- जब्ती की कार्रवाई में खूंटी सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार मार्डी, चंदन कुमार, अगस्टीन लुगून और थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.