झारखंड से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे और विद्युतवरण महतो समेत 17 सांसदों और दो संसदीय स्थायी समितियों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है.
निशिकांत दुबे गोड्डा से और विद्युतवरण महतो जमशेदपुर से सांसद हैं. विद्युत वरण महतो इससे पूर्व पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं.
इन पुरस्कारों की शुरुआत ‘प्राइम पॉइंट फाउंडेशन’ ने की थी. ये पुरस्कार सांसदों को संसद में उनके योगदान के लिए दिए जाते हैं.
यह पुरस्कार सांसदों के गैर सरकारी विधेयक लाने, संसद में सवाल पूछने, बहसों में हिस्सा लेने समेत कई अन्य कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.
पुरस्कार विजेताओं का चयन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष हंसराज अहीर की अध्यक्षता वाली निर्णायक समिति ने किया है.
उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार उन सांसदों को दिये जाते हैं, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए संसद में उत्कृष्ट योगदान दिया है.
महताब, सुप्रिया सुले (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार), एन. के. प्रेमचंद्रन (रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी) और श्रीरंग अप्पा बारणे को ‘संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट व निरंतर योगदान’ के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
‘प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये चार सांसद 16वीं और 17वीं लोकसभा के दौरान शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सांसद थे और अपने वर्तमान कार्यकाल में भी वे ऐसा ही कर रहे हैं.
अन्य पुरस्कार विजेताओं में स्मिता वाघ (भारतीय जनता पार्टी), अरविंद सावंत (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे), नरेश गणपत म्हस्के (शिवसेना), वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस), मेधा कुलकर्णी (भाजपा), प्रवीण पटेल (भाजपा), रवि किशन (भाजपा), पी. पी. चौधरी (भाजपा), मदन राठौर (भाजपा), सी. एन. अन्नादुरई (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) और दिलीप सैकिया (भाजपा) शामिल हैं.
विभागों से संबंधित दो स्थायी समितियों वित्त और कृषि को भी संसद में प्रस्तुत उनकी रिपोर्टों के आधार पर पुरस्कार के लिए चुना गया है. वित्त संबंधी स्थायी समिति महताब की अध्यक्षता में संसद की स्थायी समिति है, जबकि कृषि संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी हैं.
उत्कृष्ट सांसद का मिल चुका है पुरस्कार
लोकसभा में सबसे अधिक सवाल पूछने के मामले में विद्युत वरण महतो शीर्ष 9 सांसदों में सातवें नंबर पर रहे. सबसे अधिक सवाल पूछने के साथ-साथ जमशेदपुर सांसद की संसद में उपस्थिति शत-प्रतिशत रही है. लगातार तीसरी बार सम्मान मिलने पर विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जमशेदपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा, ‘यह पुरस्कार न केवल मेरे लिए एक प्रेरणा है, बल्कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारियों की पुष्टि भी है. मैं इसे जमशेदपुर की जनता का सम्मान मानता हूं, जिन्होंने मुझे सेवा का अवसर दिया.’
(भाषा से इनपुट)