रांचीः रामनवमी को लेकर पूरे झारखंड में उल्लास है. झारखंड की राजधानी रांची भी राममय है. मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ है. महावारी अखाड़ों में पताके लहरा रहे हैं. राम गुणगान और भजन से भक्ति का वातावरण बना है. सुबह से ही मेनरोड स्थित श्रीराम मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
दोपहर में श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नेतृत्व में मुख्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा और आवश्यक सुविधा को लेकर प्रसासनिक बंदोबस्त किए गए हैं. झारखंड के दूसरे शहरों, जिला मुख्यालयों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामनवमी का जुलूस निकालने और शस्त्र परिचालन की पंरपरा रही है.
इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी तथा विधायक कल्पना सोरेन ने रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख -समृद्धि और खुशहाली की कामना की. शनिवार को मुख्यमंत्री ने राननवमी को लेकर राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, बिजली, पानी की व्यवस्था और शांति के लिए कई निर्देश दिये थे.

श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नेतृत्व में मुख्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. मुख्य शोभायात्रा रविवार दोपहर दो बजे बजरा से निकाली जाएगी. राम भक्त बजरंगबली के झंडे के साथ गाजे-बाजे एवं पारंपरिक हथियारों के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे. राम भक्तों से घर-घर महावारी झंडा लगाने का आग्रह किया गया है. यह शोभा यात्रा मेनरोड से तपोवन मंदिर तक जाएगी.
उधर हजारीबाग, जमशेदपुर, डालटनगंज, गढ़वा, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह समेत कई जिला मुख्यालयों में भी रामनवमी के मौके पर उल्लास छाया हुआ है. झांकी और शोभा यात्रा निकालने की तैयारियां चल रही हैं. हजाराबीग का रामनवमी वैसे ही प्रसिद्ध है. रांची समेत जिला मुख्यालय, बड़े शहरों और संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.
रांची के उपायुक्त मंजूनात भजंत्री ने बताया है कि रामवनमी को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम विधि व्यवस्था औरनागरिक सुविधा सुनिश्चित करने में लगी हुईं है.
शनिवार की रात उन्होंने रांची शहर के विभिन्न इलाकों में विधि-व्यवस्था का जायजा एवं जिला प्रशासन द्वारा बनाए कंट्रोल रूम का भी मुआयना किया है. पूरे जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, जिसमें दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. इस दौरान रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.