रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा कर दी गई है. पिछले महीने संपन्न पार्टी के 13वें महाधिवेशन के बाद गठित नई कमेटी में 63 नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें शिबू सोरेन परिवार के छह सदस्य भी शामिल हैं.
महाधिवेशन में लिए गए अहम फैसले के तहत शिबू सोरेन अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक होंगे. जबकि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष की कमान हेमंत सोरेन संभालेंगे. वहीं केंद्रीय उपाध्यक्ष के रूप में हेमंत सोरेन की माता रूपी सोरेन, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विधायक बसंत सोरेन और कल्पना सोरेन का नाम शामिल हैं.
इस सूची में सोरेन परिवार के छठे सदस्य के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजनी सोरेन का भी नाम शामिल है.
ये हैं पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष
झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार दुमका के सांसद नलिन सोरेन, राज्य सभा के सांसद सरफराज अहमद के अलावा विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, सविता महतो, मथुरा महतो, बैद्यनाथ राम और रामदास सोरेन को पार्टी का केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
विनोद कुमार पांडे, मिथिलेश कुमार ठाकुर, सुप्रियो भट्टाचार्या, फागु बेसरा, जोबा मांझी को केंद्रीय महासचिव बनाया है.
विनोद पांडेय पार्टी के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता की जिम्मेवारी भी निभाएंगे. साथ ही सुप्रियो भट्टाचार्य केंद्रीय महासचिव के साथ पहले की तरह केंद्रीय प्रवक्ता की भी जिम्मेवारी निभाएंगे. इनके अलावा मनोज कुमार पांडेय, कुणाल षाड़ंगी और बोरियों के विधायक हेमलाल मुर्मू को भी प्रवक्ता बनाया गया है.
केंद्रीय कार्यकारिणी के सचिव की जिम्मेवारी नंदकिशोर मेहता, अभिषेक प्रसाद पिंटू, पंकज मिश्रा और विधायक समीर मोहंती को सौंपी गई है.