864 सफल, इंटरव्यू अगस्त के दूसरे हफ्ते में, 342 पदों के लिए होगी नियुक्ति
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)के 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू 10 जून से 23 जून तक होगा. इसे बाबत आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
कुल 342 पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर 864 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
सफल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- jpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. परिणाम शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है.
342 पदों पर नियुक्ति के लिए 27 जनवरी 2024 को नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी. पिछले साल जून महीने में मेंस की परीक्षा हुई थी. लेकिन रिजल्ट का प्रकाशन लंबे समय तक लटका रहा. युवा रिजल्ट प्रकाशन को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे.
11वीं से 13वीं तक की परीक्षा में उपसमाहर्ता के लिए 207, पुलिस उपाधीक्षक के 35, राज्य कर अधिकारी के 56, कारा अधीक्षक के 02, झारखंड शिक्षा सेवा के 10, जिला समादेष्टा के एक, सहायक निबंधक, कृषि के 8, श्रम अधीक्षक के 14, प्रोबेशन पदाधिकारी के 6 और उत्पाद निरीक्षक के 3 पद शामिल हैं.