खूंटीः झारखंड में खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत काड़ेतुबिद गांव के ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की हत्या के मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो लोग ग्राम प्रधान के गांव के ही रहने वाले हैं.
खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने मीडिया को बताया है कि शनिवार की रात हुई इस घटना की तफ्तीश के लिए खूंटी के एसडीपीओ वरूण रजक की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस ने तेजी से जांच शुरू करने के साथ दस लोगों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान हत्याकांड का मास्टर माइंड बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर है, जो मारंगहादा थाना क्षेत्र के गड़ामड़ा गांव का रहने वाला है. बाकी अलग- अलग गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मास्टर को सूचना मिली थी कि ग्राम प्रधान के घर पर तीन किलो अफीम है. इसके बाद उसने अपराध की साजिश रची.
अफीम लूटने के मकसद से सभी बलराम मुंडा के घर में घुसे थे. तमाम खोजबीन और ग्रामप्रधान से पूछताछ के बाद भी अफीम नहीं मिला, तो ग्रामप्रधान की हत्या गोली मारकर और तोनो (लोहे का पारंपरिक हथियार) से काटकर हत्या कर दी.
इससे पहले घर में रखे सामान को तहस- नहर कर दिया दिया. इसी दौरान अपराधियों ने बलराम मुंडा के भगिना आचू मुंडा पर भी हमला कर घायल कर दिया.
हथियार भी बरामद
पुलिस ने इस घटना में संलिप्त बीरबल मुंडा, सीनु मुंडा ( काडेतुबिद, मारंगहादा) के अलावा बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर, केदार मुंडा उर्फ बुध, पुष्पेन्द्र यादव, पतरस पाहन, पलटन मुंडा, पाउ पाहन, अभिषेक हस्सा और कालीप पुर्ती को गिरफ्तार किया है. इनमें पुष्पेन्द्र यादव और पतरस पाहन पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल, 14 जिंदा गोली, 10 मोबाइल फोन, दो चाकू,, पांच मोटराइकिल और मृतक का बमोबाइल फोन बरामद किया गया है.