दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को हुए एनएसयूआई के छात्रों, कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. इस विरोध-प्रदर्शन में उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “एक संगठन हिंदुस्तान का भविष्य और हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली को ख़त्म करने में लगा हुआ है. उस संगठन का नाम आरएसएस है. सच्चाई यह है अगर हमारी शिक्षा प्रणाली उनके हाथों में चली गई, जो कि धीरे-धीरे जा रही है. तो ये देश बर्बाद हो जाएगा. इस देश में किसी को रोज़गार नहीं मिलेगा और ये देश ख़त्म हो जाएगा.”
राहुल गांधी ने कहा, “मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज सारे छात्र संगठन यहां आए हैं, क्योंकि आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि छात्रों को बताया जाए कि आज हिंदुस्तान की सारी यूनिवर्सिटी के चांसलर पद पर आरएसएस काबिज़ है. आने वाले समय में, राज्य स्तर की यूनिवर्सिटी के चांसलर आरएसएस के नामांकन से बनेंगे. ये देश के लिए खतरनाक है और हमें इसे रोकना है.”
उन्होंने छात्रों से अपील की इस तरह के विरोध प्रदर्शन को दिल्ली तक ही सीमित ना रखें बल्कि देश के हर हिस्से में करें.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कुंभ की जगह बेरोज़गारी पर बात करनी चाहिए. प्रधानमंत्री महंगाई, शिक्षा प्रणाली और बेरोज़गारी के बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री का मॉडल बीजेपी-आरएसएस का मॉडल है.