रांचीः ऊर्सूलाइन स्कूल की तहरीन फातिमा को रांची के उपायुक्त ने सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. तहरीन फातिमा ने मैट्रिक में 97.4 प्रतिशत अंक के साथ जिला में पहला और राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है.
तहरीन की सफलता में पिता अब्दुल रहमान का संघर्ष अहम है, जो ठेले पर कपड़े बेचते हैं. इस शानदार उपलब्धि पर उपायुक्त ने तहरीन तहरीन को मोमेंटो एवं उसके माता पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
तहरीन ने उपायुक्त को बताया कि वे आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती है. इसके बाद यूपीएसी की तैयारी करेगी. उपायुक्त ने उसके हौसले की तारीफ की. इस मौके पर तहरीन के स्कूल की वाइस प्रिसिंपल सिस्टर विक्टोरिया, शिक्षिका सिस्टर सुनीता लकड़ा एवं शिक्षक एंथोनी तिग्गा भी उपस्थित थीं. उपायुक्त ने शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की.