रांचीः झारखंड के प्रसिद्ध जोन्हा फॉल में बह गए रांची डीपीएस के टीचर मेकाइल घोष का अब तक पता नहीं चला है. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम काफी देर तक मशक्कत करती रही, लेकिन नहीं ढूंढा जा सका. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी जायजा लेने पहुंचे थे. स्थानीय पर्यटक मित्र भी पता करने में लगे रहे.
गुरुवार को मेकाइल घोष अपने मित्र पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामद के साथ एक कार में सवार होकर जोन्हा फॉल तफरीह करने पहुंचे थे.
उधर बुधवार की रात से हो रही बारिश में फॉल पूरे उफान पर था. स्थानीय पर्यटक मित्रों ने उन तीनों को कई मौके पर हिदायत भी दी खतरनाक प्वाइंट्स पर नहीं जाएं.
इस दौरान मेकाइल घोष सेल्फी लेने के क्रम में नदी में बह गये. उनके दोनों मित्रों ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी.
स्थानीय पर्यटक मित्रों ने पानी की तेज धार और गहरे धरने में देखने की कोशिशें की, लेकिन घोष नजर नहीं आए. अंदेशा जताया जा रहा है कि वे किसी चट्टान के खो में फंस गए हों. मेकाइल घोष मूल रूप से धनबाद के रहने वाले हैं और डीपीएस रांची में म्यूजिक टीचर हैं.
शुक्रवार की सुबह से ही
शुक्रवार की सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम ने रस्सी और जाली के सहारे नदी के भीतर उन्हें ढूंढने की कोशिशें की. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. अंदेशा जताया जा रहा है कि वे किसी चट्टान के खो में फंस गए हों.
रांची पुलिस की अपील
इधर रांची पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान झरने, फॉल डैम नहीं जाएं. थोड़ी से असावधानी और अति उत्साह में जानमाल के खतरे की संभावना बनी रहती है.
पुलिस ने स्थानीय पर्यटक मित्रों से भी कहा है कि पर्यटकों को खतरनाक जगहों पर जाने से रोकें. इसके साथ ही सभा थाना प्रभारियों को पर्यटन स्थलों पर विशेष नजर रखने के साथ सुरक्षा उपाय और आपातकालीन बंदोबस्त के इंतजाम करने को कहा गया है.