रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में बनकर तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण तीन जुलाई को होगा.
रांची के सांसद सह केंद्र में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एक्स पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा है, “केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की व्यस्तता के कारण इसके लोकार्पण की तिथि में परिवर्तन किया गया है. हम सब 03 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए इस ऐतिहासिक सौगात के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे”.
पूर्व में 19 जून को इस एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण होना था. लेकिन केंद्रीय परिवहन एवं रजमार्ग मंत्री की व्यस्तता के कारण तिथि आगे बढ़ाई गई है.
400 करोड़ की लागत से इस कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है. रांची की बहुप्रतीक्षित परियोजना में से एक इस कॉरिडोर के बन जाने से यातायात की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
लगभग 4.1 किलोमीटर लंबा यह फ्लाई ओवर 105 खंभों पर खड़ा किया गया है. एनएचएआई ने केसीसी बिल्डकॉन कंपनी से यह काम करवाया है.