रांचीः नीलांबर-पीताबंर विश्व विद्यालय पलामू के कुलपति डीके सिंह को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस बाबत राज्यपाल सचिवालय से पत्र जारी कर दिया गया है.
रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का तीन वर्ष का कार्यकाल 20 जून को समाप्त हो गया है. जिसके बाद झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेश पर एक अंतरिम व्यवस्था के तहत यह निर्णय लिया गया है.
इसी तरह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची के कुलपति का कार्यभार अंतरिम व्यवस्था के तहत फिलहाल दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त संभालेंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के कार्यकाल की जांच के आदेश दिए हैं.
इसके तहत प्रशासनिक और वित्तीय मामलों की जांच की जाएगी. राज्यपाल के निर्देश पर उनके अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने पत्र लिखा है.
इसमें कुलपति के कार्यकाल के प्रशासनिक कामकाज और वित्तीय मामलों में जांच का जिम्मा उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार को सौंपा गया है.