राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. उनकी हालत को देखते हुए क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है.
बुधवार की रात पटना से उन्हें एम्स लाया गया था. इससे पहले पटना के पारस अस्पताल में जांच करवाने गए थे.इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया है, “आप सब की शुभकामनाओं से पापा ठीक हैं.. वो बहुत जल्द आप सबके बीच होंगे.”
लालू प्रसाद के साथ उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी अस्पताल आईं हैं. 76 साल के लालू प्रसाद के हाथ और कंधे पर घाव होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी है.
इधर, तेजस्वी यादव ने बताया कि कई दिनों से पिता के कंधे और हाथ में जख्म है. डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. जांच में पता चला कि बीपी भी काफी लो रह रहा है. अब दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है.