रांचीः जेएमएम के संस्थापक संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वस्थ होने को लेकर झारखंड में हर वर्ग के लोग दुआएं कर रहे हैं. शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें हल्का पैरालाइसिस का अटैक आया है. डॉक्टरों की टीम उनकी हालत में सुधार के लिए लगातार जुटी है.
मुख्यमंत्री और जेएमएम के अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी दिल्ली में हैं. हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम की विधायक कल्पना सोरेन, गुरुजी के छोटे पुत्र और विधायक बसंत सोरेन भी दिल्ली में हैं. सभी लोग शिबू सोरेन की देखरेख में जुटे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें रथ यात्रा की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बताया है कि वे इस बार रांची की रथ यात्रा में शामिल नहीं हो सके.
हेमंत सोरेन एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है, “आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का ऐतिहासिक और पावन महापर्व होता है. हर साल मैं वहां उपस्थित होता था. अभी आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अस्वस्थ हैं इसलिए मैं रथयात्रा में शामिल नहीं हो पाया हूँ. भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूँ कि आदरणीय गुरुजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आएं और हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद बनाएं रखें. भगवान जगन्नाथ सभी का कल्याण करें, धन्यवाद, जोहार.”
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन से बातचीत कर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. रघुवर दास ने सोशल मीडिया पर कहा कि हेमंत सोरेन जी से शिबू सोरेन जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. हेमंत सोरेन ने बताया है कि गुरुजी को हल्का पैरालाइसिस अटैक आया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती झारखंड मुक्ति मोर्रचा के संस्थापक संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का हालचाल जाना.
द्रौपदी मुर्मू ने शिबू सोरेन के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी, जेएमएम की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.
इससे पहले बुधवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गंगाराम अस्पताल जाकर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जाना था.
इधर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत सत्ता- विपक्ष के कई नेता, सामाजिक प्रतिनिधि, जेएमएम के कार्यकर्ता, समर्थक लगातार दिशोम गुरु के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
81 साल के शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा होने के साथ भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ हैं.
अभी वे राज्य सभा के सांसद हैं. दुमका लोकसभा क्षेत्र से वे सात बार चुनाव जीते हैं. जबकि झारखंड में तीन बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली हैं. उन्हें ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता है. महाजनी प्रथा और शराब के खिलाफ भी गुरुजी ने लंबा आंदोलन किया है.