रांचीः बालू के कथित अवैध खनन और परविहन की शिकायत पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के सख्त निर्देश पर गुरुवार की रात जिला खनन टास्क फोर्स ने सिल्ली थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान सिल्ली के श्याम नगर, झाबरी पेट्रोल टंकी के पास जांच के लिए रोके जा रहे एक हाईवा वाहन (संख्या जेएच01- डीएन 0894) का चालक वाहन लेकर भागने लगा.
हाइवा सिल्ली से सोनाहातु की ओर जा रहा था. छापेमारी अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन कर रहे थे. बाद में हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हाइवा चालक एवं इसमें सम्मिलित अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
जानकारी के अनुसार, उपायुक्त को लगातार अवैध तरीके से बालू उठाव की शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उत्कर्ष कुमार को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन के नेतृत्व में रात्रि में छापेमारी अभियान शुरू किया गया. सिल्ली के अलावा, सोनाहातु, बुंडू क्षेत्र में भी औचक छापेमारी की खबर है.
जिला प्रशासन ने जारी एक रिलीज में बताया है कि बालू एक लघु खनिज है एवं बिना परिवहन चालान के बालू (खनिज) का परिवहन करना झारखण्ड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 (यथासंशोधित) के नियम 54 एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 (1) A एवं 21 एवं The Jharkhand (Prevention of illegal mining, Transportation & storage) Rule 2017 के नियम 9 एवं 13 का उल्लंघन एवं दण्डनीय अपराध है.
इधर हाल के दिनों में सिल्ली में बालू के कथित तौर पर अवैध खनन से लेकर ढुलाई का मामला सुर्खियों में है. झारखंड लोकतांत्रिक क्रातिकारी मोर्चा के नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कथित तौर पर अवैध खनन और बालू माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो के खिलाफ हाल ही में सिल्ली थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. इससे भड़के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सिल्ली के द्वारा मंगलवार शाम को मशाल जुलूस निकाला गया और बालू माफियाओं का पुतला दहन किया गया था. सोशल मीडिया पर भी सिल्ली, सोनाहातु में बालू के कथित अवैध खनन, परिवहन से लेकर पैसे बंटवारे को लेकर प्रतिक्रियाएं तेज हैं. चर्चा है कि बालू के कथित तौर पर अवैध खनन और परिवहन को विभिन्न स्तरों पर संरक्षण मिलता रहा है.