झारखंड के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने रांची स्थित खेलगांव स्टेडियम का हाल देखकर दुखी हैं. मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि स्टेडियम की हालत दुरूस्त करें. वे खुद भी विस्तार से कार्य योजना और देखरेख से जुड़ी अव्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
गुरुवार को मंत्री स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे थे. गौरतलब है कि इस स्टेडियम के निर्माण कार्य में साढ़े पांच सौ करोड़ खर्च हुए हैं. 11 वें नेशनल गेम्स का आयोजन इसी स्टेडियम में हुआ था. लेकिन रख-रखाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने से स्टेडियम की दुदर्शा बढ़ती दिख रही है.
मंत्री सबसे पहले मुख्य स्टेडियम पहुंचे थे. उन्होंने सीइओ नवीन कुमार झा को बुलाया और पूछा, मैदान की यह स्थिति क्यों है. उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक को भी देखा. बोले- स्टेडियम की तो दुदर्शा हो गई है. अधिकारियों से कई सवाल किए. अधिकारियों के जवाब से असंतुष्ट दिखे. उन्होंने शहीद गणपत राय स्टेडियम का भी हाल देखा. उन्होंने पूछा- स्टेडियम की देखरेख का काम कौन करता है.
सीइओ ने मंत्री को बताया कि मेटेंनेस में सरकार और सीसीएल का आधा-आधा हिस्सा है. पैसे के लिए डिपेंड रहना पड़ता है. मंत्री ने झारखंड स्टेट्स प्रमोशन सोसायटी के कार्यों की जानकारी ली. इससे पहले मंत्री के सवालों के जवाब में खेल निदेशक ने सीइओ के बारे में बताया, “ये तीन महीने पहले ही आए हैं. मंत्री बोले, निदेशक साहब, व्यक्ति काम नहीं करता है. पद काम करता है. जिम्मेदारी तो लेनी पड़ेगी.”