गोड्डाः झारखंड के गोड्डा में पिछले महीने सूर्य नारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा के पुलिस एनकाउंटर की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर मांग को लेकर झारखंड क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति, संथाल परगना समन्वय समिति ने आंदोलन का ऐलान किया है.
आंदोलन की शुरुआत 11 सितंबर को गोड्डा से होगी. इस दिन गोड्डा शहर में आक्रोश रैली निकालने की तैयारी की जा रही है.
आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए झारखंड क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति की संयुक्त टीम सूर्या हांसदा के पैतृक गांव डकैता पहुंची थी. टीम के सदस्यों ने सूर्या हांसदा की नीलमनी मुर्मू और पत्नी सुशीला मुर्मू से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और कार्यक्रम तय किए.
छात्र नेता डॉ श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, क्रांति सेना के महासचिव निखिल मुर्मू ने लोगों का आह्वान किया है कि सीबीआइ जांच की मांग को लेकर 11 सितंबर को गोड्डा शहर में निकाली जाने वाली आक्रोश रैली में वे शामिल हों. इस रैली में कई संगठन, छात्र, बुद्धिजीवी भी होंगे। रैली के बाद सीबीआ जांच की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम गोड्डा डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
19 सितम्बर को दुमका और 26 को पाकुड़ में जुटान
इस रैली के बाद 19 सितंर को दुमका में और 26 सितंबर को पाकुड़ में आंदोलन पर सहमति बनी. इनके अलावा संथाल परगना के बाकी तीन जिलों में नवंबर महीने तक आंदोलन किया जायेगा. क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति के प्रतिनिधियों ने चेताया है कि राज्य सरकार ने सूर्य नारायण हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की, तो नवंबर महीने में झारखंड बंद बुलाया जाएगा.
गोड्डा छात्रावास में बैठक
इससे पहले दुमका से गई संयुक्त टीम ने गोड्डा छात्रावास में बैठक की. इस बैठक में कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और छात्र शामिल हुए. इसमें व्यापक आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. टीम में छात्र नेता डॉ श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, क्रांति सेना के महासचिव निखिल मुर्मू, अध्यक्ष अमर मरांडी, युवा नेता और समाजसेवी प्रोनिर्मल मुर्मू, प्रोअनूप लाल सोरेन, रितेश मुर्मू, डोनाल्ड हेंब्रम, राजू, प्रेम, सीमांत, ठाकुर, सुलिश आदि शामिल थे.