Browsing: ACB Trap in Jharkhand
रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल के राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को 10 हजार रुपये घूस लेते हे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी की टीम कर्मचारी को अपने साथ लेकर जमशेदपुर गई है. आज चांडिल के कदमडीह निवासी राजेश हेंब्रम की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. चांडिल के दालग्राम जमीन की पंजी 2 में ऑनलाइन नाम चढ़ाने के एवज में राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन ने राजेश हेंब्रम से 10 हजार रुपये की मांग की थी. राजेश हेंब्रम ने इसकी शिकायत एसीबी जमशेदपुर में की. शिकायत के सत्यापन के बाद…
हजारीबागः झारखंड में हजारीबाग जिले के चौपारण स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीन हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने डॉक्टर के आवास की तलाशी ली है, जहां से 2 लाख 38,500 रुपये नगद बरामद किया गया है. एसीबी को शिकायत मिली थी कि ममता वाहन से जुड़े बिल पर हस्ताक्षर करने के एवज में वह उज्ज्वल कुमार सिन्हा से घूस मांग रहे थे. इस मामले में शिकायत पर कार्रवाई की गयी और गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के…
रांचीः झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अलग- अलग दो जगहों पर घूस लेते दो सरकारी सेवकों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के तहत धनबाद में भूमि सुधार उप समाहर्ता (LRDC) कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उधर लोहरदगा में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लेखा लिपिक वरुण कुमार को 5000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. लोहरदगा में रांची एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. जबकि धनबाद की टीम ने वहां एलआरडीसी के कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा है. धनबाद में वीर बहादुर सिंह…
रांचीः झारखंड शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को शुक्रवार को रांची स्थित एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 23 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सिद्धार्थ सिंघानिया को रायपुर से गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी ने ट्रांजिट पर लेकर सिंघानिया को रांची पहुंची. इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया सिद्धार्थ सिंघानिया शराब सिंडिकेट का प्रमुख चेहरा है और माना जाता है कि झारखंड में उत्पाद विभाग के आला अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर उत्पाद नीति में मनमर्जी…
रांचीः झारखंड में शराब घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सिद्धार्थ सिंघानिया को रायपुर से गिरफ्तार किया है. सिंघानिया को रायपुर कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाए जाने की तैयारी है. साल 2022 में झारखंड में विनय कुमार चौबे उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव थे. उस समय की उत्पाद नीति लागू कराने में सिद्धार्थ सिंघानिया की सक्रियता थी. तब से ही विनय चौबे और सिंघानिया को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. शराब घोटाले में एसीबी ने अब…
रांचीः पलामू में नवा बाजार के अंचलाधिकारी (सीओ) शैलेश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 30 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. अंचलाधिकारी के चैंबर में ही जांच एजेंसी ने यह ट्रैपिंग की. सीओ ने दाखिल खारिज (म्यूटेशन) के लइ एक स्थानीय व्यक्ति से घूस की मांग की थी. जमीन का म्यूटेशन कराने वाला व्यक्ति घूस नहीं देना चाहता था. उसने एसीबी में इसकी शिकायत की. एसीबी की टीम ने जांच के बाद शिकायत को सही पाया. इसके बाद एसीबी ने अंचल अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और शैलेश कुमार को 30 हजार रुपए…
रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सनोत सोरेन को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद हरमू-कडरू रोड स्थित उनके आवास पर की गई छापेमारी में लगभग 17 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं. बरामद रुपये के बारे में कार्यपालक अभियंता कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. पूछताछ के बाद अभियंता को शुक्रवार को अदालत में पेश करने की तैयारी है. रांची के जोन्हा इलाके में ग्रामीण सड़क निर्माण से जुड़ी एक योजना में काम पूरा करने के बाद बिल के…
रांचीः शराब घोटाले में गिरफ्तार वरिष्ठ अधिकारी विनय कुमार चौबे का ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है. वे किडनी तथा बीपी की समस्या से पहले से जूझ रहे हैं. फिलहाल वे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं. मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हें शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. 38 करोड़ से अधिक के घोटाले में चौबे के अलावा बीबरेजेज कॉरपोरेशन के दो और अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार की शाम विनय कुमार चौबे का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया. बेहतर इलाज के…
रांचीः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की गिरफ्तारी के बाद झारखंड सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि झारखंड शराब घोटाले का तार सीधे सरकार से जुडा है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि अगर वे (हेमंत सोरेन) इस मामले में पाक साफ हैं, तो सीबीआई जांच की अनुशंसा करें. बाबूलाल मरांडी का कहना है कि शराब घोटाला दो राज्यों (झारखंड और छत्तीसगढ़) से जुड़ा हुआ है. इसलिए राज्य सरकार इसकी जांच सीबीआई से कराने…
रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरिडीह और कोडरमा में दो सरकारी कर्मचारियों को 10-10 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. कोडरमा में हजारीबाग की टीम ने कारर्रवाई की है. कोडरमा अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम सुरेंद्र प्रसाद को हजारीबाग ले गई है. राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद ने एक स्थानीय व्यक्ति बहादुर राणा से जमीन का काम करने के लिए 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी. पीड़ित व्यक्ति ने पहले अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन उसे…
News
- राजनीति
- सामाज / साहित्य
- युवा जिंदगी
- भारत
- नजरिया
About US
Important Links
- Privacy Policy
- Disclaimer
- Terms & Conditions
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from Fact Files
2025 Fact File, Site Developed & Designed by Midhaxa Innovations
- Home
- Contact Us