रामगढ़ः आजसू पार्टी से इस्तीफा देने वाले विजय कुमार साहू ने नई राजनीतिक पारी की घोषणा कर दी है. रविवार को वे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और डुमरी से विधायक डयराम कुमार महतो से मिले.
इसके बाद उन्होंने कहा कि 24 अगस्त से बड़कागांव विधानसभा में राजनीति की नई पारी की शुरुआत होगी. अपने फेसबुक पेज पर विजय कुमार साहू ने जयराम के साथ मुलाकात की कई तस्वीरें भी साझा की है. इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.
साहू अपने समर्थकों के साथ जयराम से मिलने गए थे. इस मुलाकात के बाद अटकलों पर भी विराम लगा, जिसमें कहा जा रहा था कि विजय जेएलकेएम का हाथ थाम सकते हैं.
ओबीसी चेहरा विजय साहू ने पिछले रविवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव पद इस्तीफा दे दिया था. वे पूर्व में आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला का अध्यक्ष भी रहे हैं. मांडू, रामगढ़, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में आजसू की मजबूती के लिए उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया और कार्यकर्ताओं, समर्थकों को समेटने का काम किया था.