पटनाः महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में सोमवार को शामिल हुए जेएमएम के अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार और एनडीए पर जमकर निशाने साधे.
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नीत राजग पर मतदाता सूची में हेराफेरी करके और विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतांत्रिक अधिकारों को व्यवस्थित रूप से कमजोर करने का आरोप लगाया.
हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची का चल रहा विशेष गहन पुनरीक्षण सत्तारूढ़ गठबंधन के हितों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. सोरेन ने दावा किया, “पुनरीक्षण के नाम पर लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं और मतदाता सूचियाँ एनडीए की मर्ज़ी से तैयार की जा रही हैं.”
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार साजिश, ईडी और इनकम टैक्स जैसे हथकंडों के जरिए विपक्षी जनप्रतिनिधियों को डराने का काम कर रही है.
आगामी चुनावों से पहले इंडिया ब्लॉक के घटकों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए, सोरेन ने कहा कि भाजपा औपनिवेशिक शैली की “फूट डालो और राज करो” की रणनीति पर चल रही है.
उन्होंने आगे कहा, “केवल एक एकजुट विपक्ष ही सत्तारूढ़ गठबंधन को उखाड़ फेंक सकता है और लोकतंत्र की रक्षा कर सकता है.”
साजिश के तहत जेल में डाला
उन्होंने कहा कि वोट चोरी की यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है, लेकिन राहुल गांधी ने अब इन्हें बेनकाब करने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया था, वर्ना जिस तरह झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, उसी तरह लोकसभा में भी एनडीए को खाता खोलने का मौका नहीं मिलता.
हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि बिहार का चुनाव चुनाव पूरे देश की दिशा तय करेगा. पिछड़ा, दलित और आदिवासी अगर एकसाथ आ गए, तो ये कहीं नहीं टिकेंगे. झारखंड-बिहार हमेशा एक साथ आगे बढ़ा है. इन राज्यों से लोग पलायन करते रहे हैं. झारखंड से भी पहले पलायन करते थे, लेकिन आज हमने झारखंड में पलायन रोक दिया है. इंडिया गठबंधन के साथ आप लोगों को खड़ा कीजिए. हम सिर्फ कहते नहीं बल्कि करके दिखाते हैं.
उन्होंने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं, समर्थकों से अपील के साथ कहा, “इंडिया गठबंधन का साथ दीजिए. क्यूंकि हम कहते नहीं, हम करके दिखाने वाले लोग हैं. और ये लोग झूठे जुमले बोलकर वोट चुराते हैं. धनबल के दम पर नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री खरीदते हैं. इस चिलचिलाती धूप में आपने अपार जन-समर्थन दिया है. आपका सहयोग, आपकी ताकत ही इस देश की तकदीर लिखेगा. आप सभी सजग रहकर आगामी चुनाव का हिस्सा बनें, अपने हक-अधिकारों की रक्षा करें.”