पटनाः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि देश में जिस तरह से चुनिंदा अरबपतियों की राजनीति चल रही है, उससे हम लड़ रहे हैं और उसे हराकर रहेंगे.
सोमवार को बिहार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने एनडीए और केंद्र की सरकार पर हमला बोला. पहले वे बेगूसराय पहुंचे. यहां वे ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए.
ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इस यात्रा की अगुवाई एनएसयूआई के अध्यक्ष कन्हैया कुमार कर रहे हैं. राहुल गांधी भी करीब एक किलोमीटर तक इस यात्रा में शामिल रहे. युवाओं का हौसला बढ़ाया, उनसे बातें की. हाथ मिलाया.
बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ रैली में शामिल होने के साथ राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा था कि बिहार के युवाओं में जोश है, कुछ कर दिखाने का और सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश है, उन्हें अवसर और समर्थन नहीं दिलाने का.
“पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा में बेगूसराय की सड़कों पर हज़ारों युवाओं की भावना, उनका कष्ट और संकल्प साफ़ दिखा. बेरोज़गारी और पलायन के खिलाफ ये आवाज़ अब बदलाव की पुकार बन चुकी है. बिहार अब चुप नहीं बैठेगा, युवा और अन्याय नहीं सहेगा – अपने अधिकार, रोजगार और न्याय की लड़ाई डट कर लड़ेगा.
पटना में ‘संविधान बचाओ सम्मेलन’, मोदी सरकार पर निशाना
बेगूसराय से राहुल गांधी पटना आए. पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान बचाओ सम्मेलन में उन्होंने भाग लिया. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, अबरपतियों के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई को जीतने का काम बिहार की जनता करेगी. बिहार ने इस देश को रास्ता दिखाया है.
राहुल गांधी ने कहा, “सबसे जरूरी लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है. लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लोग 400 पार का नारा देकर संविधान बदलने की बात कर रहे थे, लेकिन जब जनता और इंडिया गठबंधन खड़ा हुआ तो उन्हें संविधान को माथे से लगाना पड़ा.”
उन्होंने कहा, “संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा निहित हैय ये हमारे सम्मान और स्वाभिमान का रक्षक है. हम हर कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “इस देश में अगर आप अपर कास्ट के नहीं हैं, तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हैं. यह बात इसलिए कबह रहा हूं, क्योंकि मैंने सिस्टम के गहराई से देखा-समझा है. हमने तेलंगाना में जातिगत जनगणना की और उसके परिणामों को देखते हुए तेलंगाना में आरक्षण बढ़ा दिया.”