रांचीः भाजपा से जुड़े हिंदूवादी नेता भैरव सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गय़ा.
उनकी गिरफ्तारी चुटिया थाना में दर्ज एक पुराने मामले के सिलसिले में की गई है.
शनिवार को भैरव सिंह के कथित तौर पर एक युवती के गायब होने से जुड़े मामले को लेकर पंडरा ओपी के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान चुटिया थाना की पुलिस मौके उन्हें पहले हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
हिंदूवादी नेता की पहचान रखने वाले भैरव सिंह अलग-अलग मामलों में आंदोलन करते रहे हैं. उनके समर्थकों की भी बड़ी तादाद है.