गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले में घोड़थंबा इलाके में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिसंक झड़प के बाद पूरे इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. जगह- जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जिले के आला अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है. पुलिस के अनुसार, फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.
गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने कहा है, “घोड़थंबा ओपी क्षेत्र में होली खेलते समय दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. गड़बड़ी करने वालों को चिन्ह्ति किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण हैं. इन घटनाओं में दोनों पक्ष के जो भी लोग शामिल होंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.”
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को होली के दिन घोड़थंबा में होली का जुलूस लेकर लोग सड़कों पर निकले थे. इस दौरान जुलूस पर अचानक कथित तौर पर पत्थरबाजी शुरू हो गई, इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते आगजनी की घटना हो गई. इसमें कई फुटपाथी दुकानों के अलावा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. ये सभी गाड़ियां जल कर राख हो गईं. आगजनी की खबर के बाद दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और काबू पाया.
शनिवार की सुबह से ही गिरिडीह की उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी, एसपी डॉ विमलेश खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद समेत कई मैजिस्ट्रेट हालात का जायजा लेने में जुटे हैं.
खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन ने कहा है, स्थिति अब नियंत्रण और शांतिपूर्ण है. मैजिस्ट्रेट और पुलिस बल यहां तैनात हैं.
इधर नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर आरोप लगाया है कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इस किस्म की राजनीति से ही मामला बिगड़ता है. उन्होंने कहा है, “होली का पर्व है. लोग रंग से ही तो खेलते हैं. और इसके बाद उन लोगों पर कोई हमला करता है, तो बहुत ही अफसोसजनक स्थिति है. सरकार सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर बहाल करने के दावे के साथ बातें करती है.”