रांचीः बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को रांची बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है. रांची और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता, समर्थक सड़कों पर उतरे हैं. शहर के कई इलाकों में दुकानें बंद है. चौक- चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने एहतियातन बीजेपी के कई नेताओं को सुबह में ही हिरासत में ले लिया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ भी धरने पर बैठे हैं.
बंद को कई राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है. अनिल टाइगर रांची जिला परिषद के पूर्व सदस्य होने के साथ कांके रामनवमी समिति के अध्यक्ष भी थे. बुधवार को कांके चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक शूटर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम राहुल वर्मा है. हत्या के बाद भागते शूटर का स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने पीछा किया था.

बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जाम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कई जगह पर सड़कों पर टायर जलाकर यातायात को बाधित कर दिया गया है.
रांची की कई सड़कों को जाम कर दिया गया है. उधर रांची- पटना नेशनल हाइवे को ओरमांझी स्थित शास्त्री चौक के पास बीजेपी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने जाम कर दिया है. बंद का आजसू, जेएलकेएम, जदयू, अबुआ अधिकार मंच, कुड़मी विकास मोर्चा समेत कई संगठन समर्थन कर रहे हैं.
इस बीच रांची में एहतियातन बीजेपी के दो नेता भैरो सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनके अलावा दूसरे कई इलाकों में भी सड़कों पर उतरे बंद समर्थकों को पुलिस हिरासत में ले रही है. रांची के निकटवर्ती इलाके, हटिया, कांके, बरियातू, अनगड़ा, ओरमांझी, विकास, बीआईटी में बड़ी संख्या में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे हुए हैं. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है.