केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के दौरे पर थे. गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू यादव पर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिहार में चुनाव होने जा रहा है. बिहार को तय करना है कि हमें लालू-राबड़ी के ‘जंगल राज’ की ओर जाना है या मोदी जी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर जाना है.”
शाह ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार आने के बाद विकास की शुरुआत हुई.
आरजेडी और लालू यादव को निशाने पर लेते हुए अमित शाह बोले, “आरजेडी ने पूरे बिहार को तबाह करके रखा था. इतने घोटाले किए और शर्म भी नहीं आई…लालू यादव गौ माता का चारा भी खा गए. क्या बिहार फिर अपहरण, हत्या और भय के शासन में जाना चाहता है?”
अमित शाह ने यह भी कहा कि लालू यादव ने सिर्फ़ अपने परिवार को सेट करने का काम किया.
इधर पटना में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के अवसर पर पटना में केंद्र-राज्य सरकार की करोड़ों रुपए की नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
अमित शाह ने यहां केंद्र और राज्य सरकार की 825 करोड़ की करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें सहकारिता विभाग के अलावा और नगर विकास एवं आवास विभाग की 421 करोड़ रुपए की योजनाएं शामिल हैं.
राजद का पलटवार, झूठ बोलने आए हैं
आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी की सांसद मीसा भारती ने लालू यादव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
तेजस्वी यादव ने कहा है, “लालू जी को गाली देना लोगों का फै़शन है, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला है. ये लोग झूठ बोलने आए हैं, झूठ बोलेंगे. ठगने का प्रयास करेंगे जुमलेबाज़ी करेंगे, फिर जहां चुनाव होगा, वहां चले जाएंगे.”
अमित शाह की टिप्पणी पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, “अमित शाह को पता होना चाहिए कि लालू जी जब रेल मंत्री थे, तब उन्होंने बिहार में 3 फैक्ट्रियां लगवाने का काम किया.”
उन्होंने आगे कहा, “जब बिहार में लालू-रबड़ी की सरकार थी, तब उन्होंने यहां 6 विश्वविद्यालय बनवाए थे. 7वीं यूनिवर्सिटी कोई नहीं है. अमित शाह को पटना आने से पहले कम से कम इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए थी.”
राजद ने नीतीश की आलोचना की
राष्ट्रीय जनता दल ने एक सार्वजनिक समारोह में महिला के कंधों पर हाथ रखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी आलोचना की, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
विपक्षी पार्टी ने शहर के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम का एक वीडियो साझा किया जहां दोनों नेताओं ने 800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की केंद्रीय और राज्य परियोजनाओं की शुरुआत की.