रांचीः पद से हटाने के राज्य सरकार के आदेश पर झारखंड हाइकोर्ट की रोक के बाद डॉ राजकुमार ने रिम्स के निदेशक का पद फिर से संभाल लिया है.
हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस दीपक रौशन की अदालत ने 17 अगस्त को जारी उस आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स के निदेशक को पद से हटाने का आदेश दिया था. इस मामले की अगली सुनवाई छह मई को होगी. कोर्ट ने शपथ पत्र के माध्यम से सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
इधर मंगलवार को अनुसूचित जाति समन्वय समीति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, दलित चिंतक संतोष कुमार रजक ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार से मुलकात कर पुनः निदेशक का पद संभालने के लिए बधाई दिया और उच्च न्यायालय झारखंड के आदेश का स्वागत किया.
उपेंद्र कुमार रजक ने कहा है कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अपने रुख में बदलाव लाएं, अन्यथा समाज के लोग कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजु सहित अन्य अला नेताओं से मिलकर उनका विरोध दर्ज करायेगा.
उन्होने कहा कि 3 मई को कांग्रेस रांची में संविधान बचाओं रैली कर रही है, लेकिन संवैधानिक व्यवास्था व संस्थानों के नियम के वह मानने वाली नही है. इसका ताजा उदहारण है कि बिना कोई ठोस वजह के रिम्स निदेशक को पद से हटाना. जबकि डॉ राजकुमार एक कुशल प्रशासक के तौर पर अपने पद को संभालते रहे हैं. रिम्स की व्यवस्था ठीक करने में वे लगातार प्रयासरत है.