रांचीः रांची पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत ग्रामीण इलाके में 25 थाना क्षेत्रों से 122 वारंटियों को गिरफ्तार कर किया गया. इनमें 98 लोगों को जेल भेज दिया गया है. इनमें अधिकतर आरोपी हत्या, चोरी, ठगी, रंगदारी, अपहरण, और उग्रवादी गतिविधियों से जुड़े आरोपी शामिल हैं.
रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीँण एसपी के नेतृत्व में ग्रामीण इलाके के थाना क्षेत्रों में इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 60 टीमें गठित की गई थीं.
रांची पुलिस के मुताबिक सबसे अधिक चान्हो थाना क्षेत्र से 12, मांडर थाना क्षेत्र से 10, ओरमांझी,, नगड़ी, कांके थाना क्षेत्र से 8-8 और बुढ़मू थाना क्षेत्र से 7 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है.
इनके अलावा नामकुम, राहे, सिल्ली, सोनाहतू, राहे, अनगड़ा, टाटीसिलवे, नरकोपी, मेकलुस्कीगंज, तमाड़, खलारी, इटकी, ठाकुरगांव थाना क्षेत्र से भी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.