रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में नशे का जाल फैलाने वाली भाभी जी ने पुलिस रिमांड में कई राज खोले हैं. इन राज के जरिए पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड में भाभी जी ब्राउन शुगर सप्लाई चेन की किंगपिन है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में ब्राउन शुगर का सरगना कन्हैया भी भाभी जी से ही ब्राउन शुगर खरीद कर लाता और अपने पैडलरों को कमीशन व वेतन देकर उनसे ब्राउन शुगर की बिक्री कराता था.
भाभी जी उर्फ का असली नाम रूबी देवी है. वह बिहार के सासाराम जिला के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कारगर गांव की निवासी है. नशे के इस कारोबार में रूबी देवी का ससुराल और मायका दोनों संलिप्त रहा है.
भाभी जी पर शहर के सुखदेवनगर, कोतवाली, लोअर बाजार, गोंदा, जगन्नाथपुर के पुंदाग, अरगोड़ा थाने में कम से कम डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं.
पुलिस का शिकंजा कसने और घर की कुर्की-जब्ती का वारंट निकलने के बाद भाभी जी ने सिविल और हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया था. लेकिन उसे अग्रिम जमानत नहीं मिली थी. उसके बाद 29 अप्रैल 2025 को उसने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
रिमांड पर, खोले कई राज
रांची पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड पर लेकर शहर में फैलते नशे के कारोबार के बारे में ब्राउन शुगर किंगपिन से पूछताछ की है. इस दौरान रूबी देवी ने पुलिस को कुछ अहम जानकारी दी है.
चर्चित रूबी देवी ने पुलिस को बताया कि वह यूपी से ब्राउन शुगर लाकर उसमें दूसरा नशीला पाउडर मिलाकर बेचती थी.
उसका भाई पिंटू साह, छोटी बहन का पति प्रिंस, देवर सूरज कुमार साह पूरा परिवार इसी धंधे में लिप्त है. उक्त आरोपियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
राजधानी के हर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले भाभी जी से ही ब्राउन शुगर खरीदते थे और रांची लाकर बेचते थे.
रांची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने कई और नामों का खुलासा किया है, जो रांची से सासाराम जाकर ड्रग्स खरीदते थे. अब पुलिस उन सभी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.