रांचीः झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अलग- अलग दो जगहों पर घूस लेते दो सरकारी सेवकों को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई के तहत धनबाद में भूमि सुधार उप समाहर्ता (LRDC) कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उधर लोहरदगा में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लेखा लिपिक वरुण कुमार को 5000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
लोहरदगा में रांची एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. जबकि धनबाद की टीम ने वहां एलआरडीसी के कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा है.
धनबाद में वीर बहादुर सिंह ने जांच एजेंसी में शिकायत की थी कि अंचल कार्यालय से म्यूटेशन रद्द होने के बाद भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश कुमार ने ऑर्डर पास करने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. शिकायत की जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद ACB ने धावा दल का गठन किया.
उधर लोहरदगा में सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव निवासी अजीज अंसारी के पुत्र सफेजुल अंसारी ने एसीबी रांची को एक शिकायत पत्र सौंपा था. इसमें बताया कि एक आंगनबाड़ी केंद्र के जीर्णोधार और रंग- रोगन के बाद राशि भुगतान के लिए पांच हजार रुपये घूस की मांग की गई.
आरोप के सत्यापन के बाद एसीबी ने रांची में प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद बाद आरोपी लेखा लिपिक को एसीबी ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय से 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.