देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं.
गुजरात की दो, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल विधानसभा की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए थे.
उपचुनाव में पांच सीटों में से दो पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट आई
गुजरात के उपचुनाव में विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को हराया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17,554 वोटों से बीजेपी के किरीट पटेल को हराकर जीत हासिल की.
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से हराया.
वहीं गुजरात की कड़ी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा ने 39,452 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश चावड़ा को हराया है.
वहीं पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस की अलीफ़ा अहमद ने क़रीब 50 हज़ार से ज़्यादा वोटों से बीजेपी के आशीष घोष को हराया है.
केरल की विधानसभा सीट निलंबूर से कांग्रेस के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) उम्मीदवार एम. स्वराज को क़रीब 11 हज़ार वोटों से हरा दिया है.
गोहिल का इस्तीफा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुजरात विधानसभा की कडी और विसावदर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
केजरीवाल की प्रतिक्रिया
दो सीटों पर जीत के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को नकार दिया है.
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह जीत यह दिखाती है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कार्यों से बहुत खुश हैं और उन्होंने 2022 से भी अधिक वोट दिए हैं. गुजरात की जनता अब भाजपा से थक चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है. दोनों जगह कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, और उनका एकमात्र लक्ष्य था- ‘आप’ को हराना. लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया.”
सभी उपचुनावों में टीएमसी जीती
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत के बाद कहा कि ममता बनर्जी नीत दल ने 2024 के बाद से अबतक हुए सभी 11 उपचुनावों में जीत दर्ज की है.
ओ ब्रायन सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पिछले एक वर्ष में पार्टी द्वारा जीते गए उपचुनावों की सूची साझा की.