बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन में रणनीति बनाने और आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी सिलसिले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में नीतीश कुमार की सरकार और बेजीपी पर निशाना साधा है.
गुरुवार को पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा,”पलायन में बिहार नंबर वन, ग़रीबी में, बेरोज़गारी में बिहार नंबर वन, बढ़ते अपराध में बिहार नंबर वन.”
तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने ग़रीबी, बेरोज़गारी और पलायन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की है. बिहार के लोगों में ये बीस साल की खटारा सरकार पर बड़ा गुस्सा है.
उन्होंने कहा, “पलायन में बिहार नंबर वन, ग़रीबी में, बेरोज़गारी में बिहार नंबर वन, बढ़ते अपराध में बिहार नंबर वन.”
आरजेडी नेता ने कहा, “इसके दोषी केवल नीतीश कुमार जी नहीं, बल्कि पूरा एनडीए, खासकर भाजपा है. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध असल में डबल इंजन यही है.”