धनबादः एंटी टेररिस्ट स्क्वायड ने कथित तौर पर आतंकी नेटवर्क से जुड़े धनबाद के अम्मार याशर को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े और राष्ट्र विरोधी कार्यों में संलिप्त रहने वालों के नेटवर्क को खंगाल रही है.
33 साल का अम्मार याशर ( पिता मो फिरोज खान) शमशेर नगर, थाना भूली ओपी, धनबाद में रहता है. वह प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा है. याशर के मोबाइल से प्रतिबंधित संगठन के कई दस्तावेज मिले हैं.
पिछले 26 अप्रैल को एटीएस ने प्रतबंधित आंतकवादी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर, अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस), आइएसआइएस (ISIS) से जुड़े चार लोगों को धनबाद से गिरफ्तार किया था. इनमें एक महिला भी शामिल थी. इन चारों की उम्र 20-21 साल है. इनके पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, कई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस जैसे-मोबाइल, लैपटॉप, भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज/पुस्तक बरामद किए गए हैं.
एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडियम और अन्य माध्यमों से गुमराह कर रहे हैं और धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.
इन चारों की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने आतंकी गतिविधियों के संचालन और संलिप्तता के तार खंगालने तेज किए और इसी सिलसिले में चारों अभियुक्तों- गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो शहजाद आलम और शबनम प्रवीण को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की गयी. इसके बाद अम्मार याशर को गिरफ्तार किया गया.
इससे पहले एटीएस को सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन एवं अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति झारखंड के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से गुमराह कर रहे हैं. ये लोग अवैध आर्म्स का व्यापार कर रहे हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.
अम्मार याशर के बारे में एटीएस को जानकारी मिली है कि वह पहले इंडियन मुजाहिदीन (IM) प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा था. वर्ष 2014 में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.
करीब 10 वर्षों तक जेल में रहने के बाद मई-2024 में जमानत पर छूटा था. इसके बाद धनबाद के अपने साथी अयान जावेद एवं अन्य अभियुक्तों के साथ प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर के साथ आतंकी गतिविधियों के नेटवर्क का विस्तार करने में जुट गया.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एटीएस की इन कार्रवाई को महत्वपूर्ण सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
अम्मार याशर का आपराधिक इतिहास
- एसओजी (जयपुर, राजस्थान) थाना कांड सं-03/2024 धारा-4/5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 16/17/18/18A/188/19/20/23 UAPA एवं 121/121A/122 आईपीसी
- लालकोठी (जयपुर, राजस्थान) थाना कांड सं.-288/2019 धारा 42 कारा अधिनियम.
- प्रतापनगर (जोधपुर, राजस्थान) कांड सं -113/2014 धारा-3/4/5/59B nar act एवं 10/13/15/16/17/18/188/19/20/21/23/38/40 UAPA एवं 120B/212/465/467 /468/471 आईपीसी