हजारीबागः झारखंड में हजारीबाग जिले के चौपारण स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीन हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने डॉक्टर के आवास की तलाशी ली है, जहां से 2 लाख 38,500 रुपये नगद बरामद किया गया है.
एसीबी को शिकायत मिली थी कि ममता वाहन से जुड़े बिल पर हस्ताक्षर करने के एवज में वह उज्ज्वल कुमार सिन्हा से घूस मांग रहे थे. इस मामले में शिकायत पर कार्रवाई की गयी और गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं.
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के दादपुर गांव के रहनेवाले उज्ज्वल कुमार सिन्हा ममता वाहन के मालिक हैं. उन्होंने चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के खिलाफ जांच एजेंसी में शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उन्होंने कहा था कि ममता वाहन से संबंधित बिलों का भुगतान के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने 5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने सोमवार को उन्हें कार्यालय से तीन हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया.