जमशेदपुरः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई (XLRI) सभागार में डूरंड कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया. उन्होंने इसे झारखंड के लिए गौरव का क्षण बताया है.
उन्होंने कहा कि डूरं[ड कप जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का हिस्सा बनना झारखंड की खेल संस्कृति के लिए मील का पत्थर साबित होगा. डूरंड कप केवल एक फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत की ऐतिहासिक खेल विरासत का प्रतीक है.
गौरतलब है कि डूरंड कप के कुछ मैच जमशेदपुर में भी होने हैं.
राज्यपाल ने कहा कि डूरंड कप 2025 का आयोजन जमशेदपुर में भी होना इसका प्रमाण है कि झारखंड न केवल प्रतिभा का केंद्र है, बल्कि बड़े आयोजन के लिए भी पूरी तरह सक्षम है. यह आयोजन न सिर्फ खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि पर्यटन, युवाओं के मनोबल और स्थानीय व्यवसाय को भी सशक्त बनायेगा.
उन्होंने कहा, “फुटबॉल अवसरों के समानता का भी खेल है, जो ग्रामीण शहरी सभी पृष्ठभूमि के युवाओं को मंच प्रदान करता है.”
इस मौके पर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सेना के अधिकारी और कई खेल पदाधिकारी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2025 का पूरा कार्यक्रम सोमवार को घोषित किया गया. 1888 में शुरू हुआ डूरंड कप, जिसका आयोजन भारतीय सेना करती है, इस साल कोलकाता, जमशेदपुर, शिलांग, कोकराझार और इम्फाल में अपना 134वां संस्करण आयोजित करेगा.
डूरंड कप 2025 की शुरुआत 23 जुलाई को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में ईस्ट बंगाल एफसी और साउथ यूनाइटेड एफसी के बीच मुकाबले से होगी.
ईस्ट बंगाल डूरंड कप 2025 में भाग लेने वाली छह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीमों में से एक होगी। अन्य पांच टीमें मोहन बागान सुपर जायंट, जमशेदपुर एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, पंजाब एफसी और मोहम्मडन एससी हैं.