खूंटीः खूंटी जिले के तोरपा स्थित पेरवांघाघ फॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे रिम्स के इंटर्न डॉक्टर अभिषेक माइकल खलखो की पानी में डूबने से मौत के बाद परिवार और साथियों के बीच शोक है.
रविवार को छात्रों का एक दल पेरवाघाघ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंचा था, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से अभिषेक माइकल खालखो की मौत हो गई. अभिषेक खूंटी सदर थाना क्षेत्र के कपारिया, हुटार के रहने वाले थे.
इस हादसे में तीन अन्य डॉक्टर डॉ. कीर्ति वर्द्धन मुंडा, डॉ. अजय मोदी और डॉ. जासुआ टोप्पो को स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर है.
जानकारी के अनुसार रिम्स, रांची से रविवार को कुल 26 छात्रों का यह समूह सुबह पूरी तैयारी के साथ पेरवाघाघ पहुंचा था.
स्पॉट पर पहुंचते ही कुछ छात्र खाना बनाने में जुट गए जबकि कुछ नदी में नहाने चले गए. इसी दौरान पांच छात्रों का एक ग्रुप खतरनाक स्थल की ओर बढ़ता चला गया.
नहाने के दौरान एक छात्र अभिषेक पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य छात्र भी तेज बहाव में फंस गए. हालांकि, स्थानीय लोगों और अन्य साथियों की मदद से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
काफी खोजबीन के बाद अभिषेक को बाहर निकाला गया. उन्हें तत्काल तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे खूंटी सदर अस्पताल भेजा गया.
वहीं, सूचना मिलते ही रिम्स से चिकित्सकों की टीम भी खूंटी पहुंच चुकी थी. डॉक्टरों ने तत्काल जरूरी चिकित्सा प्रक्रिया शुरू कर अभिषेक को रिम्स ले जाने का निर्णय लिया. हालांकि रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.