रांचीः झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की कथित नाकामियों के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों के सामने आक्रोश प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत सभी प्रमुख नेता, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष शामिल हुए.
गिरिडीह जिलांतर्गत तीसरी और गावां प्रखंड कार्यालय में आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर बरसे.
उन्होंने हेमंत सरकार की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि इस सरकार में करप्शन का बोलबाला है. सरकारी दफ्तरों में बिना पैसा कोई काम नहीं होता. बालू, कोयला, पत्थर की चोरी और कमीशनखोरी पर भी उन्होंने हमला बोला.
उन्होंने कहा कि दलाल, बिचौलिए राज्य के खान-खनिज को लूट रहे हैं, लेकिन गांव में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास ,अबुआ आवास बनाने केलिए बालू नहीं मिल रहा.

बाबूलाल मरांडी के अलावा पूरे प्रदेश के अलग अलग प्रखंडों में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ,पूर्व मुख्यमंत्री,चंपई सोरेन, मधु कोड़ा, गीता कोड़ा, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, मनोज कुमार सिंह ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत , सांसद,विधायक और प्रदेश के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की विफलताओं से संबंधित नारे बाजी की. और सरकार के नाम बीडीओ ज्ञापन भी सौंपा.