रांचीः झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने बिहार में हो रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) को गलत करार दिया है. इसके साथ ही जोर देकर कहा है कि झारखंड में कोई वैसा प्रयास किया जाएगा, तो पार्टी पुरजोर विरोध करेगी.
गुरुवार को रांची में एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना है न कि वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोटरों को उनके मताधिकार से वंचित कराना है. लेकिन आयोग दूसरे ट्रैक पर काम कर रहा है.
उन्होंने कहा, बिहार में चुनाव आयोग ने जो रुख अख्तियार किया है, इसका एक ही गोल है कि वहां के गरीब वोटर जो बिहार से बाहर हैं उनके वोटिंग छीन लिए जाएं. अब तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ इसलिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.
पार्टी में बयानबाजी पर क्या कहा
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी विधायक और मंत्री पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी नहीं करेंगे. अगर किसी विधायक को किसी मंत्री के कार्यकलाप से कोई नाराजगी है तो वह अपनी बात पार्टी फोरम पर रखेंगे.
उन्होंने कहा कि पेसा और सरना धर्म कोड पर कांग्रेस गंभीर है और इसके लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर भी पार्टी प्रदर्शन करने की तैयारी में है. इसके लिए तिथि जल्द तय कर ली जाएगी.
संगठन को लेकर बोले
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि अगले दो महीने में झारखंड प्रदेश में पंचायत और वार्ड कमेटी स्तर पर कांग्रेस की काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में संगठन सृजन का कार्य बेहतर तरीके से चल रहा है. हर ग्राम पंचायत में हमारी टीम जाएगी और संवाद किया जाएगा. ग्राम पंचायत स्तर पर भी कमेटी बनेगी. उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य से लेकर पंचायत तक करीब 54000 नियुक्ति पत्र अपने पदधिकारियों को देगी.