रांचीः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने आरोप लगाया है कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मेंस के रिजल्ट में आरक्षण का उल्लंघन किया गया है.
जेपीएससी ने 11वीं से 13वीं तक की मुख्य परीक्षा के लिए हाल ही में रिजल्ट जारी किया है. कुल 342 पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर 864 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसके साथ ही आयोग ने इंटरव्यू की तारीख भी जारी कर दी है.
इस बीच रविवार को रांची में मीडिया से बातचीत में जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने को परीक्षाफल में मनमानी करने और संविधान में निहित एसटी, एससी, ओबीसी के लिए प्रावधान किए गए आरक्षण से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
देवेंद्र नाथ महतो आयोग द्वारा जारी मुख्य परीक्षाफल को दिखाते हुए यह भी कहा है कि जेपीएससी द्वारा परीक्षा को लेकर जारी विज्ञापन में प्रावधान के अनुसार सभी आरक्षित श्रेणी का कोटिवार प्रावधान सीट के अनुसार उसी कैटेगरी से ढाई गुना अधिक अभ्यर्थियों को चयनित कर इंटरव्यू लिया जाना था, लेकिन आयोग ने नियम का पालन नहीं किया और बिना कट ऑफ मार्क्स और मार्कशीट के मुख्य परीक्षाफल प्रकाशन कर इंटरव्यू के तिथि का घोषणा कर दी गई.
देवेंद्र नाथ महतो ने यह भी दावा किया है कि जिस दिन कट ऑफ मार्क्स जारी होगा, और भी गड़बड़ी सामने आएगी. इसके साथ ही मांग की है कि सरकार और आयोग संज्ञान में लेते हुए तत्काल आरक्षण और नियमावली का पालन करते हुए कोटिवार परीक्षाफल जारी करते हुए कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएं.