रांचीः झारखंड में गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में कार्यरत पंचायत सेवक सुखलाल महतो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 13 जून को डुमरी ब्लॉक परिसर में उन्होंने कीटनाशख खा लिया था. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
कीटनाशक खाने से पहले सुखलाल महतो ने सोशल मीडिया पर डुमरी के विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख जयराम कुमार महतो के नाम एक पत्र छोड़ा था, जिसमें उन्होंने डुमरी के बीडीओ समेत बलथरिया पंचायत के मुखिया पति, पीएमएवाई के बीसी और बलथरिया के रोजगार सेवक पर कथित मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
जयराम कुमार महतो ने इस बाबत राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय को एक पत्र लिखा है और पंचायत सेवक ने जिन बातों का जिक्र किया है, उसे लेकर जांच कराने का आग्रह किया है.
जयराम महतो ने शनिवार को रिम्स परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा था, “राज्य में ब्लॉक, थाने, अंचल निरकुंश हैं. करप्शन का बोलबाला है. इस घटना को लेकर हमें जो जानकारी मिल रही है, उस मुताबिक सुखलाल महतो किसी दबाव में थे और वे गलत तरीके से काम करना नहीं चाहते थे. इसलिए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की जरूरत है.”
गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. सांसद और विधायक दोनों पंचायत सेवक और उनके परिजनों से मिलने रिम्स पहुंचे थे.
उधर गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव ने इस मामले में एक जांच कमेटी गठित की है. अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ की अगुवाई में सरिया बगोदर के एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार सिंह एवं डॉ. रवि महर्षि इस कमेटी में शामिल हैं. कमेटी ने जांच शुरू की दी है. शनिवार को कई कर्मचारियों का बयान दर्ज किया गया है.
इस बीच डुमरी की बीडीओ ने भी उपायुक्त को एक पत्र भेजा है. इसमें जानकारी दी है कि पंचायत सेवक सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही करते रहे हैं. पूर्व में उन्हें समीक्षा बैठकों में अपने कार्यों में सुधार लाने और विकास योजनाओं के क्रियान्यन को लेकर दिए गए निर्देश का अनुपालन करने को भी कहा गया था. लेकिन उन्होंने निर्देश का अनुपालन नहीं किया. फिर अचानक सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर दिया.
देवेंद्र नाथ महतो ने रिम्स में मोर्चा संभाला
इधर रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने पीड़ित परिवार से मिलकर मुकदमा दर्ज कराने की कोशिशों में जुटे. उन्होंने बताया कि लगातार चार घंटे की जद्दोजहद के बाद पीड़ित परिवार का फर्द बयान रिम्स में पुलिस कैंप ने दर्ज कर लिया है. यह लिखित बयान सुखलाल महतो के बेटे देवेंद्र कुमार ने दिया है.
इस बीच मृतक सुखलाल महतो की पत्नी इस घटना से आहत होकर रिम्स परिसर में बेहोश हो गईं. तत्काल उन्हें इलाज की सुविधा दी गई. देवेंद्र नाथ महतो पीड़ित परिजनों को संभालने और ढांढस बंधाने में लगे रहे.
उधर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की डुमरी ब्लॉक यूनिट ने इस घटना के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का एलान किया है.
इस बीच जयराम कुमार महतो ने एक्स पर पोस्ट कर पीड़त परिवार को 50 लाख मुआवजा देने, एक सदस्य को नौकरी देने और दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
उधर इस घटना के बाद, विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए डुमरी एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सात स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की है. जिले के अधिकारी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.