हजारीबागः झारखंड में हजारीबाग की पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर प्रशांत सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से विदेशी हथियार, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी.
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मीडिया को बताया है कि तरहेसा जंगल के घाटगोसाई में टीएसपीसी के एरिया कमांडर प्रशांत एवं उसके सक्रिय साथियों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिल रही थी.
येलोग अपराध की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. दूसरी तरफ पुलिस इनके पीछे पड़ी थी. पुलिस की सटीक रणनीति कागर साबित हुई.
प्रशांत पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला गांव का रहने वाला है.
प्रशांत के अलावा आदित्य गंझू, देवन गंझू, धरम गंझू, रूपलाल गंझू को गिरफ्तार किया गया है. ये चारों चतरा और हजारीबाग जिले के अलग- अलग गांवों के रहने वाले हैं.
एसपी ने बताया है कि प्रशांत उर्फ अवधेश उर्फ पंकज के खिलाफ हजारीबाग के अलग-अलग थानों में तीन सीएल एक्ट का मामला दर्ज है. दो कटकमदाग और एक कटकमसांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज है.
पुलिस को इन उग्रवादी चेहरे से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है.
अमेरिकन राइफल, पिस्टल, कट्टा समेत कारतूस बरामद
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक एआर 15एम4 कार्बाइन अमेरिकन राइफल, मैगजीन, अमेरिकन राइफल का चार जिंदा कारतूस, एक 7.62 एमएम देसी पिस्टल और मैगजीन, तीन देसी कट्टा, देसी पिस्टल का दो जिंदा कारतूस के अलावा 8 एमएम का जिंदा कारतूस, 303 राइफल का 14 जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, पर्चा, पीठु आदि सामान बरामद किए हैं.