हजारीबागः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़कागांव अंचल के राजस्व कर्मचारी को प्रह्लाद मांझी को तीन हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है.
जमीन से जुड़े एलपीसी के एक मामले में बड़कागांव के राजस्व कर्मचारी ने रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
हजारीबाग के महुदा निवासी बकाउल्लाह खान ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि वह अपनी जमीन से जुड़े मामले को लेकर 10 दिन पहले बड़कागांव अंचल कार्यालय गए थे और फॉर्म जमा कर दिया था. एलपीसी के लिए राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी से मुलाकात की. उन्होंने इस काम के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की. वे रिश्वत देना नहीं चाहते थे.
इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी में की. एसीबी ने जांच में शिकाय्त का सत्यापन किया. इसके बाद एक टीम गठित कर मांझी को गिरफ्तार किया गया. हाल ही में कोडरमा, लातेहार में भी एक-एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया था. जबकि खोरीमहुआ अनमुंडल के एक क्लर्क को भी गिरफ्तार किया गया है. अंचल कार्यालयों में घूसखोरी को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं.