रांचीः झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को बधाई और शुभकामनाएँ दी.
इससे पूर्व राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान का झारखंड राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा तथा राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधीश को शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया गया.
न्यायालय के पदाधिकारीगण व वरीय अधिवक्तागण उपस्थित थे
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा झारखंड उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता और चीफ जस्टिस के परिवार के सदस्य मुख्य तौर पर मौजूद रहे.
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार, 22 जुलाई को अपने परिवार के साथ रांची पहुंचे थे.
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान झारखंड से पहले हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस थे.
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एक अधिवक्ता के रूप में अपने न्यायिक करियर की शुरआत की. उन्हें वर्ष 2007 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया.
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को 23 फरवरी 2014 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. 30 नवंबर 2014 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने कई बार हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी संभाला.
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति चौहान के नाम की सिफारिश सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने 26 मई, 2025 को की थी.