रांचीः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिलकर सिल्ली में 12 वर्षों से अधूरे पड़े आईटीआई भवन निर्माण का काम पूरा कराने का आग्रह किया है.
जेएलकेएम नेता ने इस बाबत एक मांत्र पत्र उपायुक्त को सौंपा और बताया कि भवन निर्माण को लेकर योजना का सच क्या है. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण का काम पूरा नहीं होने से सत्र चालू नहों हो रहा, जिससे ग्रामीण इलाके के युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि वर्षों तक भवन निर्माण का काम आधा-अधूरा रहने के बाद श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार की राज्य योजना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं एवं अलाइडर भवन निर्माण अंतर्गत सितंबर 2024 में भवन निर्माण पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्राक्कलन राशि 89 लाख 48,500 रुपये की स्वीकृति दी गई है. लेकिन अभी तक पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है.
इस योजना का कार्यान्वयन ज़िला अभियंता, राँची के द्वारा किया जा रहा है. पहले से ही वर्षों तक भवन निर्माण का काम लटका रहा है. देवेंद्र ने डीसी से कहा कि जिला अभियंता को यह काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए जाएं.