खूंटीः खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत लांदुप पंचायत के काडेतुबिद गांव ग्रामप्रधान बलराम मुंडा की गोली मारकर तथा धारदार हथियार (तोनों) से काटकर हत्या कर दी गई. इस हमले में उनका भांजा आचू मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बलराम मुंडा ग्रामप्रधान होने के साथ भाजपा खूंटी ग्रामीण मंडल के मंत्री और दो बार पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके थे. इस घटना में अपराधियों ने उनके भांजे आंचू मुंडा पर भी हमला कर घायल कर दिया है.
ग्रामीणों के अनुसार, हमलावरों के हाथों में कट्टा व तोनों जैसे हथियार थे और वे लगातार कह रहे थे-ग्रामप्रधान बनते हो, पुलिस से बात करते हो… इसके तुरंत बाद बलराम मुंडा पर गोली चला दी गई और बेरहमी से तोनों से काटकर उनकी हत्या कर दी गई.
हमलावर लगभग 20 मिनट तक घर में रहे और इस दौरान घर में रखे अनाज और अन्य सामान को तहस-नहस कर दिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया है कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
इस बीच पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा घटना की जानकारी लेने खूंटी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां बलराम मुंडा का शव लाया गया है.
नीलकंठ सिंह मुंडा ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना जताई और घटना की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने हमलावरों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. खूंटी भाजपा के कई नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.