रांचीः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने बीजेपी नेता अनिल टाइगर हत्याकांड पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची में पुलिसिंग पूरी तरह फेल है.
उन्होंने कहा है, यह घटना हतप्रभ करने वाली है. कांके चौक पर दिनदहाड़े वरिष्ठ और सक्रिय नेता की हत्या हो जाती है. बीच चौराहे पर अपराधी गोली मारकर चल देते हैं और पुलिस हाथ-पर-हाथ धरे बैठी रही.
गौरतलब है कि कांके थाना क्षेत्र के व्यस्ततम कांके चौक पर बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस जघन्य हत्या ने यह सिद्ध कर दिया है कि रांची में अपराधी निरंकुश, बेलगाम और बेखौफ हो चुके हैं. शासन-प्रशासन पंगु बन चुका है. 24 घंटे के अंदर अनिल टाइगर के हत्यारों की गिरफ्तारी प्रशासन सुनिश्चित करे.