पटनाः बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर विपक्ष के विधायक मुख्यमंत्री से नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. भारी शोर-शराबे के बीच विधानसभा की और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप- 2025 के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गए जाने की घोषणा के बीच अचानक मंच से उतर गए और प्रतिभागियों से मिलने के बाद शुरू हुए राष्ट्रगान में शामिल हुए थे.
सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का कथित वीडियो प्रसारित हुआ है. वीडियो में राष्ट्रगान गाये जाने के दौरान मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ कहते और फिर हाथ जोड़कर मंच के सामने मौजूद लोगों को प्रणाम करते दिख रहे हैं. इससे अधिकारी असहज होने के बाद भी उन पलों को संभालने की कोशिशों में दिखे. इस दौरान प्रधान सचिव हाथ से इशारा कर नीतीश कुमार को राष्ट्रगान के दौरान चुप रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.
देखते ही देखते यह कथित वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा. राजनीतिक हलके में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस मौके को लपक लिया है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सदन के अंदर- बाहर राजद विधायकों ने इस मामले में सीएम के इस्तीफे की मांग पर नारेबाजी की.
इससे पहले नीतीश कुमार के धुर विरोधी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उक्त वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है.’’
राजद प्रमुख के बेटे बेटे तथा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस के भी कई नेताओं ने टीका-टिप्पणी की है.
गौरतलब है कि पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप 2025 में 300 खिलाड़ियों और 20 देशों के सहायक कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए. उनके मंच पर बैठने के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने राष्ट्रगान के लिए सबसे खड़े होने का जैसे ही आग्रह किया, तभी अचानक मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी से उठकर मंच के नीचे उतरे और प्रतिभागियों से मिलने लगे.
इस अवसर पर 74 वर्षीय कुमार ने प्रतिभागियों को हाथ जोड़कर ‘‘नमस्ते’’ किया और हवा में हाथ लहरा कर उनका अभिवादन किया.
इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था और मुखौटा पहने एक कलाकार ने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया जिसपर कुमार ने उसे मुखौटा हटाने को कहा और उससे हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर उसका अभिवादन स्वीकार किया.
अंत में, कुमार मंच पर लौट आए और राष्ट्रगान गाया गया और इस दौरान मुख्यमंत्री अन्य लोगों के साथ मंच पर खड़े दिखे.
बिहार में पहली बार सेपक टकरा विश्वकप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 20 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी और प्रशिक्षक हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता 20 से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित की गई है.
सेपक टकरा दक्षिण-पूर्व एशिया का एक पारंपरिक खेल है, जिसमें खिलाड़ी बांस से बनी एक विशेष गेंद (सेपक) को पैरों, सिर, घुटनों और छाती की मदद से खेलते हैं. इसे फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिश्रण कहा जा सकता है, जिसमें खिलाड़ी को अधिक लचीलापन, संतुलन और कौशल की आवश्यकता होती है.
(भाषा से इनपुट के साथ)