रांचीः झारखंड में सिमडेगा जिला परिषद की अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुई हैं. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय जी ने उन्हं पार्टी की सदस्यता दिलाई और पट्टा पहनाकर स्वागत किया.
विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि श्रीमती सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने से जिले में संगठन को मजबूती मिलेगी. प्रतिमा सोरेन सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं और जनता के सवालों के समाधान के लिए हमेशा कोशिशें करती रही हैं.
इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी की जिला कमेटी का नए सिरे से गठन शुरू कर दिया है. महासचिव विनोद कुमार पांडेय के द्वारा जारी सूची के मुताबिक पलामू और बोकारो जिला समिति के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी है. राजेंद्र कुमार सिन्हा ‘गुड्डू’ पलामू जिला समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि रतन लाल मांझी को बोकारो जिला समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.