पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. इसे लेकर कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
राहुल गांधी ने लिखा “पहलगाम में आतंकवादी हमले से हर भारतीय आक्रोशित है. इस नाज़ुक समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमेशा एकजुट रहेंगे.”
राहुल गांधी ने आगे लिखा, “विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों में विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां पर जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ निश्चय दिखा सकें.”
उन्होंने ये विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने की अपील की है. इससे पहले आरजेडी के सांसद मनोज झा भी विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं.
पिछले हफ़्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. और कई लोग घायल हो गए. इस आतंकी हमले के खिलाफ भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाने के साथ अहम फैसले लिए हैं.
आतंकी हमले के बाद 25 अप्रैल को राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी.
तब उन्होंने कहा था कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना इंसानियत पर हमला है, मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की एक शर्मनाक कोशिश है.आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं. हमें साथ मिलकर इन नफरती ताकतों को करारा जवाब देना होगा.