रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को रांची जिले में तमाड़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (प्रभारी) अभिजीत चेल को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. तमाड़ थाने में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसीबी की टीम गिरफ्तार बीएसओ को लेकर रांची आई है.
अभिजीत चेल की गिरफ्तारी प्रखंड में स्थित कार्यालय से ही की गई है. तमाड़ प्रखंड के परासी के रहने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदार धनंजय साहू ने बीएसओ के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी.
साहू ने शिकायत में कहा था कि अभिजीत चेल प्रति माह 3000 रुपये दुकानदारों से ले रहे हैं और अलग 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.
इस शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने मंगलवार को सुबह में जाल बिछाया. प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में ही दस हजार रुपये घूस लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.