रांचीः बीजेपी रांची ग्रामीण जिला महामंत्री, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की बुधवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. वे कांके चौक पर खड़े थे. हथियारबंद अपराधियों ने गोली माकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना पर बीजेपी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त है.हत्या के विरोध में बीजेपी ने गुरुवार को रांची बंद का ऐलान किया है. इसके साथ ही पार्टी ने आम जनता, व्यापारी वर्ग सभी से बंद का समर्थन करने की अपील की है.
यह घटना कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक की है. उधर घटना के बाद गुस्साये लोगों ने कांके चौक को जामकर दिया. खून से लथपथ टाइगर को तत्काल रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अनिल टाइगर कांके रामनवी समिति के अध्यक्ष भी थे. वे लंबे समय तक आजसू पार्टी में भी रहे. एक मजबूत युवा नेता के तौर पर उनकी पहचान थी. अनिल टाइगर की हत्या की खबर सुनकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक समरी लाल समेत कई नेता रिम्स पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक भी लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी की तीखी प्रतिक्रिया
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अनिल टाइगर की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से स्तब्ध हूं.अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक.
उन्होंने कहा कि पुलिस के आफिसर्स जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे , ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएँ तो होंगी ही. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
मरांडी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से लगातार भाजपा के कार्यकर्ता अपराधियों के निशाने पर हैं . हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है जैसी बात चरितार्थ हो रही है.